२१ मई एवं २८ मई २०१० को क्रमशः हुस्सेपुर परनी छपरा (पारू) एवं डुमरी परमानंदपुर (साहेबगंज) में "सहजानंद किसान क्लब" एवं "संत विनोबा किसान क्लब" का उदघाटन किया गया. दोनों क्लब का उदघाटन नाबार्ड मुजफ्फरपुर की जिला विकास प्रबंधक प्रीति थोमस ने किया. इस अवसर पर थॉमस ने कहा कि क्लब का उद्देश्य किसानों को एक मंच देना है, जिसके जरिये किसान संगठित प्रयास से अपने अधिकारों का समुचित उपभोग कर सकें. कृषि विज्ञान केंद्र, सरैया के मृदा वैज्ञानिक डॉ. के. के. सिंह ने किसानों को मिटटी जाँच की जरूरत एवं तरीकों के बारे में विस्तार से बताया. नाबार्ड पटना की सहायक प्रबंधक सविता सिंह ने कहा कि यहाँ के किसानों का प्रयास सराहनीय है. हम इन्हें धन्यवाद् देते हैं. इस मौके पर जिला पार्षद मदन प्रसाद, चान्द्केवारी के सरपंच बलराम साह, शिक्षक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, पंचायत समिती सदस्य हरेन्द्र कुशवाहा, किसान साथी क्लब के अध्यक्ष फूलदेव पटेल, सकलदेव दास, कादिर, संजय कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान एवं समाजसेवी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच श्री मथुरा प्रसाद यादव ने किया एवं संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया.
Saturday, May 29, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)