Tuesday, April 24, 2012

अप्पन समाचार का वितरण

मिशन आई द्वारा प्रकाशित मासिक समाचार चिटठा "अप्पन समाचार" के वितरण से पूर्व तैयारी करती टीम की सदस्य खुशबू कुमारी. यह चिटठा फ़िलहाल ४ पेज में प्रकाशित किया जा रहा है. दिसंबर २०११ से इसका प्रकाशन शुरू किया गया है. चिटठा के साथ-साथ चैनल का काम भी चल रहा है.
किसानों को संबोधित करते नाबार्ड की डीडीएम प्रीति थॉमस. साथ में वैज्ञानिक डॉ. गोकुलेश झा    
पारू प्रखंड के चान्द्केवारी स्थित विद्यालय में १७ अप्रैल २०१२ को मिशन आई इंटरनॅशनल सर्विस द्वारा संपोषित एवं नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित "किसान साथी क्लब" के बैनर तले "सब्जी की खेती" विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक प्रीति थॉमस, वरीय वैज्ञानिक डॉ. गोकुलेश झा, मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग, अप्पन समाचार के अमृतांज  इन्दीवर, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह समेत करीब तीन दर्जन किसान शामिल हुए. कार्यक्रम में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर विमर्श हुआ. डॉ. झा ने आलू की खेती पर विस्तार से चर्चा किया.