Monday, September 14, 2009

अवार्ड व सम्मान :

१) उत्तर बिहार में २००४ में आई भयावह बाढ़ की विभीषिका के दौरान मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस की टीम राहत कार्यक्रम जोरों पर चलाया। संगठन के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ पीडितों तक राहत सामग्री पहुंचाई। संगठन के इस काम से प्रभावित होकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन का आपदा प्रबंधन विभाग मिशन आई को समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम में उसी साल सम्मानित किया। संगठन की तरफ़ से ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष सारंग ने यह सम्मान प्राप्त किया। तत्कालीन जिलाधिकारी श्री सूर्य कुमार मिश्र ने श्री सारंग को "प्रशस्ति पत्र" देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष डॉक्टर हेमनारायण विश्वकर्मा भी मौजूद थे।
२) मिशन आई के जरिये समाज सेवा में बेहतर काम के लिए २००४ में ही अनुव्रत छात्र-शिक्षक संसद ने अध्यक्ष संतोष सारंग को "अनुव्रत सम्मान" से सम्मानित किया। मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में संसद के बिहार राज्य संयोजक श्री सतीश कुमार साथी एवं संरक्षक श्री हनुमान मल बोथरा ने यह सम्मान प्रदान किया।
३) मिशन आई द्वारा संचालित ऑल वूमेन विलेज न्यूज़ चैनल "अप्पन समाचार" जैसे अनोखे प्रयोग के लिए इसके जन्मदाता संतोष सारंग को सीएनएन-आईबीएन समूह ने "सिटिज़न जर्नलिस्ट अवार्ड' से सम्मानित किया। यह अवार्ड दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में १६ अक्टूबर २००८ को प्रदान किया।

Sunday, September 13, 2009

मानवाधिकार हम सबका


मानवाधिकार एवं पर्यावरण को समर्पित "मानवाधिकार हम सबका" मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस का त्रैमासिक पत्रिका है। अप्रैल, २००४ से तमाम झंझावातों को झेलते हुए यह पत्रिका पाठकों तक अपनी पहुँच बनाये हुए है। अब तक इसके आठ अंक निकल चुके हैं। मानवाधिकार, पर्यावरण, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, किसानों की समस्याएं, जल संकट, गरीबों के मुद्दे आदि पर पत्रिका की खास नजर रहती हैं। पत्रिका परिवार को बतौर सलाहकार संपादक प्रख्यात पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल प्रकाश जी का बराबर सहयोग मिलता रहा है। समय-समय पर पत्रिका की ओर से कवर स्टोरी पर सेमिनार आयोजित किया जाता है।

पोषण पुनर्वास केन्द्र : यूनिसेफ और मिशन आई का साझा प्रयास

सरैया : मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड स्थित अस्पताल में अगस्त, २००७ में यूनिसेफ की मदद से मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस ने १७ बेड का पोषण पुनर्वास केन्द्र खोला। बिहार राज्य में इस तरह का यह पहला केन्द्र था। बाढ़ प्रभावित जिले के अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देश्य से इस केन्द्र की स्थापना की गयी थी। ट्रस्ट ने इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक चार महीने तक चलाया । इस दौरान दो बार विदेशी टीमें आईं । निरिक्षण के दौरान टीम ने संगठन के कार्यों की काफी सराहना की । बिहार सरकार के मुख्य कल्याण सचिव विजय प्रकाश, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी विनय कुमार, सिविल सर्जन, यूनिसेफ के राज्य प्रभारी सहित कईं पदाधिकारी केन्द्र के कामकाज को देखा और जमकर तारीफ की।

Saturday, September 12, 2009

प्रस्तावित अनाथालय : आजाद निर्मल आश्रम



'आजाद निर्मल आश्रम' मिशन आई का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो मुजफ्फरपुर जिले के मरवन प्रखंड में प्रस्तावित है। ट्रस्ट ने उक्त आश्रम यानि अनाथालय के लिए २००६ में ग्यारह कट्ठा पांच धुर जमीन आम लोगों के सहयोग से ख़रीदा। आश्रम का शिलान्यास प्रख्यात गांधीवादी व जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित डॉ एस एन सुब्बाराव ने १८ मार्च २००७ को किया । आश्रम के लिए फंड जुटाने में प्रख्यात जादूगर कुमार ने सराहनीय योगदान किया । उन्होंने मुजफ्फरपुर में चैरिटी शो एवं उनके सहयोगी कलाकारों ने विभिन्न स्कूलों में जादू शो करके आश्रम को तक़रीबन २१००० हज़ार का फंड सहयोगार्थ दिया ।

बोर्ड ऑफ ट्रस्टी :


Babita Narayan, Treasurer, MEIS
 १) संतोष सारंग - अध्यक्ष
२) प्रोफ़ेसर निराला वीरेंदर - महासचिव सह सदस्य, अनुशासन समिति
३) बबिता नारायण - कोषाध्यक्ष
४) लोकेन्द्र भारतीय - ट्रस्टी सह सदस्य, अनुशासन समिति
५) पंकज कुमार सिंह - ट्रस्टी
Lokendra Bhartiya, Trustee, MEIS
६) फूलदेव पटेल - ट्रस्टी

अन्य पदाधिकारी :

१) डॉक्टर हेमनारायण विश्वकर्मा - उपाध्यक्ष सह सदस्य, अनुशासन समिति
२) अनिल रत्ना - प्रवक्ता
३) अम्रितांज इन्दीवर - कार्यक्रम संयोजक सह कार्यकारी संपादक ( मानवाधिकार हम सबका)
४) राजेश कुमार - प्रबंध संपादक, अप्पन समाचार
5) दीपेश चन्द्र, दिल्ली  -  फंड को-ऑर्डिनेटर सह मीडिया मैनेजर

Friday, September 11, 2009

मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस : एक परिचय

मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस एक ट्रस्ट है जिसकी स्थापना जनवरी २००० में हुए। जबकि इसका रजिस्ट्रेशन २६ जुलाई, २००६ को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए। ट्रस्ट के संस्थापक संतोष सारंग पेशे से पत्रकार हैं। ट्रस्ट का पंजीकृत कार्यालय मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित रेवा रोड में है।