Saturday, September 12, 2009

प्रस्तावित अनाथालय : आजाद निर्मल आश्रम



'आजाद निर्मल आश्रम' मिशन आई का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो मुजफ्फरपुर जिले के मरवन प्रखंड में प्रस्तावित है। ट्रस्ट ने उक्त आश्रम यानि अनाथालय के लिए २००६ में ग्यारह कट्ठा पांच धुर जमीन आम लोगों के सहयोग से ख़रीदा। आश्रम का शिलान्यास प्रख्यात गांधीवादी व जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित डॉ एस एन सुब्बाराव ने १८ मार्च २००७ को किया । आश्रम के लिए फंड जुटाने में प्रख्यात जादूगर कुमार ने सराहनीय योगदान किया । उन्होंने मुजफ्फरपुर में चैरिटी शो एवं उनके सहयोगी कलाकारों ने विभिन्न स्कूलों में जादू शो करके आश्रम को तक़रीबन २१००० हज़ार का फंड सहयोगार्थ दिया ।

No comments:

Post a Comment