
मानवाधिकार एवं पर्यावरण को समर्पित "मानवाधिकार हम सबका" मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस का त्रैमासिक पत्रिका है। अप्रैल, २००४ से तमाम झंझावातों को झेलते हुए यह पत्रिका पाठकों तक अपनी पहुँच बनाये हुए है। अब तक इसके आठ अंक निकल चुके हैं। मानवाधिकार, पर्यावरण, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, किसानों की समस्याएं, जल संकट, गरीबों के मुद्दे आदि पर पत्रिका की खास नजर रहती हैं। पत्रिका परिवार को बतौर सलाहकार संपादक प्रख्यात पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल प्रकाश जी का बराबर सहयोग मिलता रहा है। समय-समय पर पत्रिका की ओर से कवर स्टोरी पर सेमिनार आयोजित किया जाता है।
No comments:
Post a Comment