Sunday, September 13, 2009

पोषण पुनर्वास केन्द्र : यूनिसेफ और मिशन आई का साझा प्रयास

सरैया : मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड स्थित अस्पताल में अगस्त, २००७ में यूनिसेफ की मदद से मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस ने १७ बेड का पोषण पुनर्वास केन्द्र खोला। बिहार राज्य में इस तरह का यह पहला केन्द्र था। बाढ़ प्रभावित जिले के अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देश्य से इस केन्द्र की स्थापना की गयी थी। ट्रस्ट ने इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक चार महीने तक चलाया । इस दौरान दो बार विदेशी टीमें आईं । निरिक्षण के दौरान टीम ने संगठन के कार्यों की काफी सराहना की । बिहार सरकार के मुख्य कल्याण सचिव विजय प्रकाश, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी विनय कुमार, सिविल सर्जन, यूनिसेफ के राज्य प्रभारी सहित कईं पदाधिकारी केन्द्र के कामकाज को देखा और जमकर तारीफ की।

No comments:

Post a Comment