
17 मई 2012 को हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव में ग्रामीण विकास कमिटी का गठन करने एवं वीडीपी को सफल बनाने के लिए ग्रामसभा की बैठक की गयी. इस बैठक में करीब सौ ग्रामीण शामिल हए. सर्वसम्मति से 18 सदस्यीय समर्थन समिति का गठन किया गया. बैठक में गाँव की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा हुई. लोगों ने संकल्प लिया कि हम अपने गाँव को एक आदर्श गाँव बनायेंगे. मौके पर मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग, पत्रकार आनंद मूर्ति, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment