Thursday, July 26, 2012

हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव में पीआरआए करते लोग


वीडीपी कार्यक्रम के तहत 5 जुलाई 2012 को साहेबगंज प्रखंड के हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव में पीआरए किया गया। मौके पर नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक प्रीति थॉमस एवं मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग, अमृतांज इन्दीवर, पंकज सिंह, फूलदेव पटेल आदि मौजूद थे. विदित हो कि नाबार्ड एवं मिशन आई ने हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव को ग्रामीण विकास कार्यक्रम योजना के तहत गोद लिया है. 

No comments:

Post a Comment