Monday, October 1, 2012
Monday, July 30, 2012
ग्राम विकास कमिटी व समर्थन समिति गठित
वीडीपी कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास कमिटी व समर्थन समिति गठित की गयी, जो इस प्रकार है.
ग्राम विकास कमिटी :
1. रामनाथ गुप्ता
2. महेंद्र ठाकुर
3. महेंद्र राउत
4. कृष्ण बिहारी राय
5. कैलाश तिवारी
6. रामजी पाठक
7. प्रभु पासवान
2. लखपतिया देवी - महुआनी
3. रामबाबू शर्मा - मठिया
4. सतन पासवान - मठिया
5. विजय पाठक - परनी छपरा
6. जलदेव ठाकुर
7. मोहन ठाकुर
8. रामयश पासवान
9. योद्धा पासवान
10. लक्ष्मण पंडित
11.नवल पंडित
12. वैद्यनाथ मह्तो
13. सहिन्द्र राउत
14. अशोक पटेल
15. शशि भूषण सिंह
16. गोपाल साह
17. मोती राय
18. हरिलाल नट
19. जयलाल पासवान
ग्राम विकास कमिटी :
1. रामनाथ गुप्ता
2. महेंद्र ठाकुर
3. महेंद्र राउत
4. कृष्ण बिहारी राय
5. कैलाश तिवारी
6. रामजी पाठक
7. प्रभु पासवान
समर्थन समिति :
1. रघुवर राय - महुआनी2. लखपतिया देवी - महुआनी
3. रामबाबू शर्मा - मठिया
4. सतन पासवान - मठिया
5. विजय पाठक - परनी छपरा
6. जलदेव ठाकुर
7. मोहन ठाकुर
8. रामयश पासवान
9. योद्धा पासवान
10. लक्ष्मण पंडित
11.नवल पंडित
12. वैद्यनाथ मह्तो
13. सहिन्द्र राउत
14. अशोक पटेल
15. शशि भूषण सिंह
16. गोपाल साह
17. मोती राय
18. हरिलाल नट
19. जयलाल पासवान
Thursday, July 26, 2012
हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव में पीआरआए करते लोग
वीडीपी कार्यक्रम के तहत 5 जुलाई 2012 को साहेबगंज प्रखंड के हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव में पीआरए किया गया। मौके पर नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक प्रीति थॉमस एवं मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग, अमृतांज इन्दीवर, पंकज सिंह, फूलदेव पटेल आदि मौजूद थे. विदित हो कि नाबार्ड एवं मिशन आई ने हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव को ग्रामीण विकास कार्यक्रम योजना के तहत गोद लिया है.
खरीफ फसल उत्पादन सह जागरूकता कार्यक्रम
नाबार्ड द्वारा वित्तप्रदत एवं मिशन आई द्वारा संपोषित "सहजानंद किसान क्लब" हुस्सेपुर परनी छपरा (साहेबगंज) के बैनर तले 5 जुलाई को "खरीफ फसल उत्पादन सह जागरूकता कार्यक्रम" किया गया, जिसमें नाबार्ड की डीडीएम् प्रीति थॉमस, कृषि वैज्ञानिक डॉ ए झा, संतोष सारंग, अमृतांज इन्दीवर, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह समेत दर्जनों किसान भी शामिल हुए.
Friday, May 18, 2012
हुस्सेपुर में ग्रामसभा की बैठक
17 मई 2012 को हुस्सेपुर परनी छपरा गाँव में ग्रामीण विकास कमिटी का गठन करने एवं वीडीपी को सफल बनाने के लिए ग्रामसभा की बैठक की गयी. इस बैठक में करीब सौ ग्रामीण शामिल हए. सर्वसम्मति से 18 सदस्यीय समर्थन समिति का गठन किया गया. बैठक में गाँव की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा हुई. लोगों ने संकल्प लिया कि हम अपने गाँव को एक आदर्श गाँव बनायेंगे. मौके पर मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग, पत्रकार आनंद मूर्ति, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
नाबार्ड के सहयोग से मिशन आई ने लिया हुस्सेपुर परनी छपरा को गोद
नाबार्ड के सहयोग से मिशन आई ने लिया हुस्सेपुर परनी छपरा को गोद
Tuesday, April 24, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)