Sunday, November 29, 2009
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस के तत्वावधान में एवं बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सौजन्य से २३ से २८ नवम्बर, 2009 तक छः दिवसीय "मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के चान्द्केवारी पंचायत के ३२ किसानों को दिया गया। प्रशिक्षण आयोग के प्रशिक्षक श्री सुकदेओ पासवान ने दिया। इस दौरान धरफरी स्थित उत्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक भी उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले रहे किसानों का हौसला बढ़ाया एवं मधुमक्खी पालन के लिए ऋण देने का ऐलान किया। इस मौके पर मिशन आई से जुड़े अम्रितांज इन्दीवर, फूल्देओ पटेल, पंकज सिंह, मोहम्मद सैनुद्दीन, कादिर, जगत कुमार कौशिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय जद यू नेता हरेन्द्र कुशवाहा ने की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment