Friday, December 10, 2010
Wednesday, November 17, 2010
Saturday, November 13, 2010
प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम
मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग प्रमाण पत्र वितरित करते हुए. |
छात्रों के साथ संस्थान के निदेशक अमृतांज इन्दीवर, मनोज वत्स व अन्य. |
संतोष सारंग ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि यह युग आईटी का है. जो छात्र कंप्यूटर नहीं सीखा वह आज की तारीख में निरक्षर हैं. इस क्षेत्र में अवसरों की कमी नहीं है.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमृतांज इन्दीवर, मिशन आई के ट्रस्टी फूलदेव पटेल, सूचना अधिकार कार्यकर्ता विद्यासागर आदि मौजूद थे. मौके पर तेरह छात्र-छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.
Wednesday, August 25, 2010
"ग्राम्या वर्ल्ड पब्लिकेशन" मिशन आई का प्रकाशन समूह
मिशन आई सामजिक व सांस्कृतिक परिवर्तन को एवं गंभीर चिंतन को किताबों के जरिये प्रतिबिंबित करने के उद्दयेश से एक प्रकाशन संस्थान लॉन्च किया है. "ग्राम्या वर्ल्ड पब्लिकेशन" नाम से यह समूह पिछले साल लॉन्च हुआ था. अब तक कुछ किताबों का प्रकाशन और मुद्रण किया जा चुका है. यह प्रकाशन संस्थान "सर्वोदय डायरी २००9", "सर्वोदय डायरी २०१०" और "कृषि वाहिनी" पत्रिका का मुद्रण कर चूका है.
Wednesday, August 4, 2010
दियारा में प्रेरक काम करता 'किसान साथी क्लब'
Friday, July 16, 2010
ग्रामीण मीडिया कार्यशाला संपन्न
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डुमरी परमानंदपुर (पारू), मुजफ्फरपुर में "मिशन आई इंटरनॅशनल सर्विस" के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 'ग्रामीण मीडिया कार्यशाला' का १५ जुलाई २०१० को समापन हुआ. अप्पन समाचार से जुडी स्थानीय महिला जन-पत्रकारों एवं प्रशिक्षु महिलाओं ने कार्यशाला में भाग लिया. प्रशिक्षार्थियों की संख्या ३० थीं. तीन दिन के प्रशिक्षण के दौरान लड़कियों ने खबरों के स्रोत, ग्रामीण क्षेत्रों में समाचार इकट्ठा करने में आनेवाली परेशानिओं से जूझने के तरीकों, कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारियाँ, कैमरे के तकनिकी जानकारिया व् चलाने के हूनर, स्क्रिप्ट लेखन, पीटीसी करना, एंकरिंग आदि की बारिकिओं के बारे में जानकारी हासिल की. जिले के साहेबगंज एवं पारू प्रखंड के चान्द्केवारी, हुस्सेपुर परनी छपरा, सोहंसा, हुस्सेपुर दोबंधा, डुमरी परमानंदपुर गाँव की आठवीं कक्षा से लेकर स्नातक तक की लड़कियों ने भाग लिया.
प्रशिक्षक थे-
(1) संतोष सारंग (संस्थापक, अप्पन समाचार), (2) राजेश कुमार (वीडिओ एडिटर ), (3) शिवशंकर विद्यार्थी (पत्रकार, दैनिक जागरण), (4) जहीर अली (पत्रकार, दैनिक हिंदुस्तान), (5) मनोज वत्स (सामाजिक कार्यकर्ता)
प्रशिक्षनार्थियों के नाम-
प्रीति कुमारी, सविता कुमारी, रिंकू कुमारी, जुलेखा खातून, नीतू कुमारी, आरती कुमारी, रुबीना खातून, ममता कुमारी, रागिनी कुमारी, पूनम कुमारी, अनीता कुमारी, रिंकू कुमारी, सुरभि कुमारी, कंचन कुमारी, नीतू कुमारी, अशविनी कुमारी, कुमारी काजल, विभा कुमारी, मुन्नी कुमारी, डौली कुमारी, विजेता कुमारी, खुशबू कुमारी, राबिता कुमारी, धर्मशिला कुमारी, प्रणिता कुमारी, सरिता कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, अंचला कुमारी, माधुरी कुमारी, अनीता कुमारी, चांदनी कुमारी, ललीता कुमारी.
अंतिम दिन समापन सत्र के मौके पर बतौर मुख्य अतिथी साहेबगंज के प्रखंड विकाश पदाधिकारी श्री मंडन मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी की कल्पना थी कि देश का विकास चाहते हो तो गाँव का विकास करो, देश को ज्ञानी बनाना चाहते हो तो गाँव को ज्ञानी बनाओ. अप्पन समाचार का प्रयास गांधी के सपनों को पूरा करने का एक नायब प्रणाली बनेगा. हमारी सांस्कृतिक विरासत काफी मजबूत है. इसे बचाने का बीड़ा आपको अप्पन समाचार के जरिये उठाना होगा. लड़कियों को सर्टिफिकेट वितरित करते हुए कहा कि गाँव की लड़कियों का प्रयास सराहनीय है.
देवरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्नीलाल प्रसाद ने अप्पन समाचार को परिवर्तनकारी प्रयास बताया. इस अवसर पर मिशन आई के प्रवक्ता सह कार्यक्रम संयोजक अमृतांज इन्दीवर, ट्रस्टी फूलदेव पटेल, पंकज सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अप्पन समाचार की एंकर खुशबू एवं धन्यवाद ज्ञापन रिपोर्टर अनीता ने किया.
प्रशिक्षक थे-
(1) संतोष सारंग (संस्थापक, अप्पन समाचार), (2) राजेश कुमार (वीडिओ एडिटर ), (3) शिवशंकर विद्यार्थी (पत्रकार, दैनिक जागरण), (4) जहीर अली (पत्रकार, दैनिक हिंदुस्तान), (5) मनोज वत्स (सामाजिक कार्यकर्ता)
प्रशिक्षनार्थियों के नाम-
प्रीति कुमारी, सविता कुमारी, रिंकू कुमारी, जुलेखा खातून, नीतू कुमारी, आरती कुमारी, रुबीना खातून, ममता कुमारी, रागिनी कुमारी, पूनम कुमारी, अनीता कुमारी, रिंकू कुमारी, सुरभि कुमारी, कंचन कुमारी, नीतू कुमारी, अशविनी कुमारी, कुमारी काजल, विभा कुमारी, मुन्नी कुमारी, डौली कुमारी, विजेता कुमारी, खुशबू कुमारी, राबिता कुमारी, धर्मशिला कुमारी, प्रणिता कुमारी, सरिता कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, अंचला कुमारी, माधुरी कुमारी, अनीता कुमारी, चांदनी कुमारी, ललीता कुमारी.
अंतिम दिन समापन सत्र के मौके पर बतौर मुख्य अतिथी साहेबगंज के प्रखंड विकाश पदाधिकारी श्री मंडन मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी की कल्पना थी कि देश का विकास चाहते हो तो गाँव का विकास करो, देश को ज्ञानी बनाना चाहते हो तो गाँव को ज्ञानी बनाओ. अप्पन समाचार का प्रयास गांधी के सपनों को पूरा करने का एक नायब प्रणाली बनेगा. हमारी सांस्कृतिक विरासत काफी मजबूत है. इसे बचाने का बीड़ा आपको अप्पन समाचार के जरिये उठाना होगा. लड़कियों को सर्टिफिकेट वितरित करते हुए कहा कि गाँव की लड़कियों का प्रयास सराहनीय है.
देवरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्नीलाल प्रसाद ने अप्पन समाचार को परिवर्तनकारी प्रयास बताया. इस अवसर पर मिशन आई के प्रवक्ता सह कार्यक्रम संयोजक अमृतांज इन्दीवर, ट्रस्टी फूलदेव पटेल, पंकज सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अप्पन समाचार की एंकर खुशबू एवं धन्यवाद ज्ञापन रिपोर्टर अनीता ने किया.
Monday, June 28, 2010
कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम
INFOVISION INSTITUTE OF COMPUTER SCIENCE
(a centre of Software, Hardware, Networking & Advance Technology)
सूचना क्रांति के वर्त्तमान दौर में कंप्यूटर की शिक्षा हरेक छात्र के लिए जरूरी है. आज शहरों में तो बड़े-बड़े संस्थान चल रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा व सुविधा देने वाले संस्थानों की कमी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन आई इंटरनॅशनल सर्विस ट्रस्ट ने सुदूर देहाती क्षेत्रों में कंप्यूटर संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में साहेबगंज में "इन्फोविजन इंस्टीट्युट ऑफ कम्प्यूटर साइंस" की पहली शाखा लांच की गयी है. यहाँ प्रशिक्षित फैकल्टी, इन्सट्रक्टर के अलावे १००% लैब व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. संस्थान में कंप्यूटर शिक्षा के अलावे advance technology के माध्यम से मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रोनिक्स सहित अन्य तकनीकी कोर्स भी चलाये जा रहे हैं. संस्थान हर वर्ष कुछ चयनित छात्रों को छात्रवृति भी प्रदान करेगा. नीचे कोर्स का विवरण है-
COURSE :
1. CERTIFICATE COURSE IN COMPUTER OPERATION (CCCO)
* Computer Fundamentals
* Office Automation Tools
* Communication Using PC
Course Duration : 4 Months
2. DIPLOMA IN DESKTOP PUBLISHING (DTP)
* Computer Fundamentals
* Office Automation Tools
* Adobe Pagemaker
* Photoshop
* CorelDraw
* Photo Editing
* Video Editing
* Screen Printing
Course Duration : 6 Months
3. SHORT TERM
* Tally 9.0
* Pagemaker 7.0
* Photoshop 7.0
* CorelDraw 12
Course Duration : 6 Months
4. CERTIFICATE COURSE IN PC HARDWARE (CCPH)
* Computer Fundamental
* PC Component
* PC Peripherals
* PC Trouble Shooting
Course Duration : 6 Months
5. DIPLOMA IN INFORMATION TECHNOLOGY (DIT)
* Computer Fundamentals
* Selecting Components and Preparing a PC
* Office Automation Tools
* Communication Using PC
* Overview of Networking
Course Duration : 8 Months
COURSE :
1. CERTIFICATE COURSE IN COMPUTER OPERATION (CCCO)
* Computer Fundamentals
* Office Automation Tools
* Communication Using PC
Course Duration : 4 Months
2. DIPLOMA IN DESKTOP PUBLISHING (DTP)
* Computer Fundamentals
* Office Automation Tools
* Adobe Pagemaker
* Photoshop
* CorelDraw
* Photo Editing
* Video Editing
* Screen Printing
Course Duration : 6 Months
3. SHORT TERM
* Tally 9.0
* Pagemaker 7.0
* Photoshop 7.0
* CorelDraw 12
Course Duration : 6 Months
4. CERTIFICATE COURSE IN PC HARDWARE (CCPH)
* Computer Fundamental
* PC Component
* PC Peripherals
* PC Trouble Shooting
Course Duration : 6 Months
5. DIPLOMA IN INFORMATION TECHNOLOGY (DIT)
* Computer Fundamentals
* Selecting Components and Preparing a PC
* Office Automation Tools
* Communication Using PC
* Overview of Networking
Course Duration : 8 Months
Director : Amritanj Indiwar
email : infovisionsahebganj@gmail.com
Saturday, May 29, 2010
दो क्लब का हुआ उदघाटन
२१ मई एवं २८ मई २०१० को क्रमशः हुस्सेपुर परनी छपरा (पारू) एवं डुमरी परमानंदपुर (साहेबगंज) में "सहजानंद किसान क्लब" एवं "संत विनोबा किसान क्लब" का उदघाटन किया गया. दोनों क्लब का उदघाटन नाबार्ड मुजफ्फरपुर की जिला विकास प्रबंधक प्रीति थोमस ने किया. इस अवसर पर थॉमस ने कहा कि क्लब का उद्देश्य किसानों को एक मंच देना है, जिसके जरिये किसान संगठित प्रयास से अपने अधिकारों का समुचित उपभोग कर सकें. कृषि विज्ञान केंद्र, सरैया के मृदा वैज्ञानिक डॉ. के. के. सिंह ने किसानों को मिटटी जाँच की जरूरत एवं तरीकों के बारे में विस्तार से बताया. नाबार्ड पटना की सहायक प्रबंधक सविता सिंह ने कहा कि यहाँ के किसानों का प्रयास सराहनीय है. हम इन्हें धन्यवाद् देते हैं. इस मौके पर जिला पार्षद मदन प्रसाद, चान्द्केवारी के सरपंच बलराम साह, शिक्षक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, पंचायत समिती सदस्य हरेन्द्र कुशवाहा, किसान साथी क्लब के अध्यक्ष फूलदेव पटेल, सकलदेव दास, कादिर, संजय कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान एवं समाजसेवी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच श्री मथुरा प्रसाद यादव ने किया एवं संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया.
Tuesday, March 16, 2010
दो किसान क्लब नाबार्ड से स्वीकृत
पारू एवं साहेबगंज प्रखंड में चल रहे दो किसान क्लब "संत बिनोवा किसान क्लब" एवं "सहजानंद किसान क्लब" को नाबार्ड ने वित्तीय सहायता देने के लिए स्वीकृत किया है. इन दोनों क्लब का विधिवत उदघाटन अप्रैल में किया जायेगा.
Thursday, February 4, 2010
दो -दिवसीय "ग्रामीण मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला" संपन्न
ग्रामीण महिलाओं का सामुदायिक चैनल "अप्पन समाचार" से जुडी महिला पत्रकारों एवं कुछ नई लड़कियों को लेकर मिशन आई इन्तरनेशनल सर्विस के बैनर तले आयोजित दो-दिवसीय 'ग्रामीण मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला' संपन्न हो गया। यह आयोजन बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित "बिहार महिला समाख्या" के सभागार में ३० से ३१ जनवरी २०१० तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल ३७ महिलायें व लड़कियां शामिल हुई । इस कार्यशाला में मुशहर व अन्य दलित समुदाय की लड़कियां भी शामिल हुईं । प्रशिक्षण प्राप्त महिलायें/लड़कियां अप्पन समाचार के लिए रिपोर्टिंग करेंगी।
दो-दिवसीय इस कार्यशाला का उदघाटन बिहार विश्वविद्यालय के व्यस्क सतत शिक्षा विभाग की निदेशिका डॉ वंदना विजय लक्ष्मी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनहोंने कहा कि मिशन आई का यह प्रयास "अप्पन समाचार" महिला सशक्तिकरण का एक अनूठा उदाहरण है।
दूसरे दिन समापन सत्र के मौके पर उपस्थित मुजफ्फरपुर की जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती किरण देवी ने कहा कि महिलायें अगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे तो समाज में परिवर्तन संभव है। अप्पन समाचार आज ग्रामीण महिलायों की आवाज बन गयी है। इसे आगे बढाने की जरूरत है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा की खबरों के लिए गाँव काफी उर्वर है, लेकिन मुख्यधारा की पत्रकारिता की गहरी पहुँच आज भी वहां तक नहीं है। ऐसे में वैकल्पिक मीडिया "अप्पन समाचार" के और विस्तार और अधिक से अधिक जगहों पर प्रदर्शन की जरूरत है। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को आगत अतिथियों ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा ने किया।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने कैमरा चलाने का गुर सीखा। विजुअल मिडिया के बारे में एवं तकनिकी कौशल विकसित करने का भी हुनर सीखा। तीन ग्रुप में बंटकर लड़कियों ने तीन अलग-अलग मुद्दे पर स्टोरी शूट की। शहर में व्याप्त गन्दगी, रेड लाइट एरिया की हकीकत एवं कुष्ट रोगियों की व्यथा पर खबर शूट कर लड़कियों ने दिखा दिया कि उनके लिए कोइ काम कठिन नहीं है।
प्रशिक्षक थे - दैनिक जागरण के उप मुख्यसम्पादक कौशल किशोर शुक्ला व एम् अखलाक, टेलीविजन पत्रकार संतोष त्यागी व चन्द्र प्रकाश, फिल्म मेकर के. नीरज, दैनिक जागरण की ज्योति, अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग, रोबिन रंगकर्मी व विडियो एडिटर राजेश कुमार सहित अन्य विशेषज्ञ । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत किये- प्रख्यात चिकित्सक व् सितारवादक डॉ निशीन्द्र किंजल्क, एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ विकास नारायण उपाध्याय, महिला समाख्या की जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती पूनम कुमारी, यूनिसेफ के आशीष, अमृतांज इन्दीवर, फूलदेव पटेल, अजित कुमार चौधरी आदि ।
प्रशिक्षु थीं-रिंकू कुमारी, खुशबू कुमारी, अनीता कुमारी, प्रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रियम कुमारी, रामा कुमारी, राधिका कुमारी, विजया लक्ष्मी, भावना प्रिती आदि।
दो-दिवसीय इस कार्यशाला का उदघाटन बिहार विश्वविद्यालय के व्यस्क सतत शिक्षा विभाग की निदेशिका डॉ वंदना विजय लक्ष्मी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनहोंने कहा कि मिशन आई का यह प्रयास "अप्पन समाचार" महिला सशक्तिकरण का एक अनूठा उदाहरण है।
दूसरे दिन समापन सत्र के मौके पर उपस्थित मुजफ्फरपुर की जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती किरण देवी ने कहा कि महिलायें अगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे तो समाज में परिवर्तन संभव है। अप्पन समाचार आज ग्रामीण महिलायों की आवाज बन गयी है। इसे आगे बढाने की जरूरत है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा की खबरों के लिए गाँव काफी उर्वर है, लेकिन मुख्यधारा की पत्रकारिता की गहरी पहुँच आज भी वहां तक नहीं है। ऐसे में वैकल्पिक मीडिया "अप्पन समाचार" के और विस्तार और अधिक से अधिक जगहों पर प्रदर्शन की जरूरत है। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को आगत अतिथियों ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा ने किया।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने कैमरा चलाने का गुर सीखा। विजुअल मिडिया के बारे में एवं तकनिकी कौशल विकसित करने का भी हुनर सीखा। तीन ग्रुप में बंटकर लड़कियों ने तीन अलग-अलग मुद्दे पर स्टोरी शूट की। शहर में व्याप्त गन्दगी, रेड लाइट एरिया की हकीकत एवं कुष्ट रोगियों की व्यथा पर खबर शूट कर लड़कियों ने दिखा दिया कि उनके लिए कोइ काम कठिन नहीं है।
प्रशिक्षक थे - दैनिक जागरण के उप मुख्यसम्पादक कौशल किशोर शुक्ला व एम् अखलाक, टेलीविजन पत्रकार संतोष त्यागी व चन्द्र प्रकाश, फिल्म मेकर के. नीरज, दैनिक जागरण की ज्योति, अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग, रोबिन रंगकर्मी व विडियो एडिटर राजेश कुमार सहित अन्य विशेषज्ञ । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत किये- प्रख्यात चिकित्सक व् सितारवादक डॉ निशीन्द्र किंजल्क, एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ विकास नारायण उपाध्याय, महिला समाख्या की जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती पूनम कुमारी, यूनिसेफ के आशीष, अमृतांज इन्दीवर, फूलदेव पटेल, अजित कुमार चौधरी आदि ।
प्रशिक्षु थीं-रिंकू कुमारी, खुशबू कुमारी, अनीता कुमारी, प्रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रियम कुमारी, रामा कुमारी, राधिका कुमारी, विजया लक्ष्मी, भावना प्रिती आदि।
Subscribe to:
Posts (Atom)