Wednesday, August 25, 2010

"ग्राम्या वर्ल्ड पब्लिकेशन" मिशन आई का प्रकाशन समूह

मिशन आई सामजिक व सांस्कृतिक परिवर्तन को एवं गंभीर चिंतन को किताबों के जरिये प्रतिबिंबित करने के उद्दयेश से एक प्रकाशन संस्थान लॉन्च किया है. "ग्राम्या वर्ल्ड पब्लिकेशन" नाम से यह समूह पिछले साल लॉन्च हुआ था. अब तक कुछ किताबों का प्रकाशन और मुद्रण किया जा चुका है. यह प्रकाशन संस्थान  "सर्वोदय डायरी २००9", "सर्वोदय डायरी २०१०" और "कृषि वाहिनी" पत्रिका का मुद्रण कर चूका है.

No comments:

Post a Comment