मिशन आई के अध्यक्ष संतोष सारंग प्रमाण पत्र वितरित करते हुए. |
छात्रों के साथ संस्थान के निदेशक अमृतांज इन्दीवर, मनोज वत्स व अन्य. |
संतोष सारंग ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि यह युग आईटी का है. जो छात्र कंप्यूटर नहीं सीखा वह आज की तारीख में निरक्षर हैं. इस क्षेत्र में अवसरों की कमी नहीं है.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमृतांज इन्दीवर, मिशन आई के ट्रस्टी फूलदेव पटेल, सूचना अधिकार कार्यकर्ता विद्यासागर आदि मौजूद थे. मौके पर तेरह छात्र-छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.
No comments:
Post a Comment