मिशन आई द्वारा संचालित "किसान साथी क्लब" के प्रांगन में १६ दिसंबर २००९ को संगठन के प्रयास एवं क्लब के अनुमोदन से दियारा क्षेत्र के १५ किसानों को उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, धरफरी शाखा (पारू प्रखंड), मुजफ्फरपुर ने केसीसी ऋण वितरित किया है। साथ ही, दो किसानों को क्रमशः एक पम्पिंग सेट एवं एक चापाकल भी दिया गया है। बैंक के प्रबंधक श्री बसंत कुमार वर्मा ने ऋण बांटा । इस मौके पर मिशन आई के अम्रितांज इन्दीवर, ट्रस्टी पंकज सिंह, फूलदेओ पटेल, मोहम्मद कादिर, सकल्देओ दास, जगत कुमार कौशिक, हसरत अली आदि लोग एवं किसान क्लब से जुड़े किसान भी मौजूद थे।
Friday, December 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment