Thursday, December 31, 2009

दियारा में किसान क्लब का गठन

मिशन आई ने मुजफ्फरपुर जिले के पारू एवं साहेबगंज प्रखंड के दियारा क्षेत्र में किसान क्लुब का गठन किया हैये हैं- "किसान साथी क्लब" चान्द्केवारी, "संत विनोबा किसान क्लब" डुमरी परमानंदपुर, "संत बाल्विजय किसान क्लब" डुमरी परमानंदपुर, "खेतिहर किसान क्लब" बंदी, "आदर्श किसान क्लब" सोहांसा (पारू), "सहजानंद किसान क्लब" हुस्सेपुर परनी छपरा, "आंबेडकर किसान क्लब" हुस्सेपुर मठिया (साहेबगंज) ।

No comments:

Post a Comment